कोई उस को जाकर ये कहदे न , हम जाग रहे हैं , वो भाग जाए अपने आप , बर्तानिया से पूछ ले कैसे भगाया करते हैं हम । मर्जी उस की है वो ख़ुद जाएगा की हम ही करें कोई सूरत उसे भगाने की , सुना है उस को तो आदत है मार खाने की ।
वेअतनाम,जापान,चीन ,बग़दाद, कहा तक सुनोगे , कहा तक सुनाऊँ ?
क्यूबा को उस ने धौंस दी ,क्यूबा ने नही मानी ,उस की धौंस क्यूबा को रास आ गयी क्यूबा अपनी जढ़ की तरफ लौट आया , उस की गुलामी को अलविदा कह गया ।
उससे कहो की वो हम को भी धौंस दे न ,हमारी कुर्सी की जूओं ने जनता को गलत बहका रखा है कीअगर वो हमारे ऊपर पाबंदी लगता है तो हम तबाह हो सकते हैं , गलत बयानी की पराकाष्ठा है ये । उस में डीएम हो तो पाबंदी लगा क्र दिखाए न , उस की मोनसेंटो /कारगिल सभी धूल चाट रही दिखेंगी ।
हमारी जेब काटने वाले जेबकतरे सुन माँ के लाल जाग रहे हैं भाग सके तो भाग भी नही कहेंगे ।
हम बोलेगा तो बोलोगे की बोलता है
No comments:
Post a Comment