SAFETY SAVVES

"बोलोगे-की-बोलता-है" fb link

किताब "बोलोगे की बोलता है "का कलेवर ...

किताब "बोलोगे की बोलता है "का कलेवर ...
...बोलोगे कि बोलता है

...बोलगे कि बोलता है ,आन लाइन


Enlarge this document in a new window
Online Publishing from YUDU

Tuesday, 23 June 2009

माँ के सपूत ... मेरे बोलने पे बोलने वाले सज्जन सुधीजन

कई बार हमें अनचाही यात्राओं पे निकलना पड़ता है ... गुज़रे दस दिन मै भी सड़कों , गलियों, पगडंडियों , पहाड़ी रास्तों पे रहा । जो कुछ देखा सुना या जाना वो ही दर्ज करने का इरादा है :
शहरों में से गुजरो तो गंदगी का आलम. कचरे की शक्ल में प्लास्टिक ,प्लास्टिक ग्लास , प्लेट्स (मर्रिज पैलेस का गंद ) ,फ्रिजों कम्प्यूटरों मोब्यइलों का कचरा , सीडी , गत्ते वगैरा वगैरा ।
शहरों से बाहर निकलो तो कचरा गायब होता जाता है ,
गावों के पास सब साफ़ सुथरा ,सिर्फ़ रूड़ी यानि गोबर भूसा , इधर उधर उड़ता कोई प्लास्टिक का लिफाफा ,निपट अकेला ...उपहासजनक !!
और हम शहरवासियों को सफाई का कितना गुमान रहता है ...जबकि हम गंदगी फैलाने में माहिर ,बेहद गंदे ।
..............................

बहुत सारे मंदिरों में घूमा .वहां पाया की हमारे देवी देवता तो हीरों ,जवाहरातों सोने चांदी के आभूषणों के बिना बनाये ही नहीं जाते ।
मूषक ,गौ माता भी आभूषणों से लदे फदे जबकि जीती जागती जिंदा गौ माता हम शहर वासियों द्वारा फैंकी गंदगी
खाने को मजबूर ,मूषक की बात छोड़ देते हैं ।
मंदिरों की बात छोड़ ,हमारे कैलेंडरों पर भी जो देवी देवता छापे जाते हैं सब के सब मुकुटों आभूषणों से लदे फदे ।
बेशक महमूद गजनी हमें बार बार लूटता रहा ...
बेशक आजकल किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें शहरवासियों को बकवास लगती हैं .

..................................


एक विख्यात इंजीनियरिंग कॉलेज में स्नातकोत्तर विद्यार्थिओं को भाषण देने का आमंत्रण था । आदतानुसार भाषण से पहले अकेला कॉलेज के विशाल परिसर में घूमने निकल पड़ा । सुंदर सी जगह पर महंगे वाटर कूलर के पास कुल २२ गमले पड़े देखे ...सभी में पोधे सूखने कुम्लाहने की कगार पर ।
पास में युवा लड़के लड़कियां , भारत के भावी इंजिनियर ,एम्.बी.ऐ ......
मैंने जानबूझ कर पुछा "कौन से फूल हैं इन में ",
"पता नहीं सर", बहुत सारी मुस्कुराहटों ने जवाब दिया ।
"आप इन में पानी नहीं दे सकते ? कूलर तो पास में ही है मैंने कहा ।
"यह हमारा काम नहीं सर ", मुस्कुराहटें और भी घनी हो उठीं ।
........
ज़ाहिर है की उस दिन मुझे अपना लेकचर पूरा का पूरा बदलना पड़ा ।
dr ernest albert ka mujhay mila ek ek e mail

No comments:

Post a Comment